Home Featured सीसीटीवी के कारण दुकान में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए तीन चोर।
2 weeks ago

सीसीटीवी के कारण दुकान में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए तीन चोर।

दरभंगा: शहर में चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है। इसी को लेकर पुलिस भी चौकस है। इसी चौकसी के कारण की गयी त्वरित कारवाई के परिणामस्वरूप पुलिस ने तीन चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार को नगर थाने की पुलिस ने बैटरी की दुकान में चोरी करते तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के छपकी निवासी रवि कुमार, लहेरियासराय थाने के गायत्री मंदिर के पास का रहने वाला मनीष कुमार व पंकज कुमार के रूप में हुई है।

Advertisement

थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि राजकुमारगंज निवासी अमिताभ चौधरी ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। अमिताभ की बैटरी की दुकान है। उनकी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। वे अपने मोबाइल पर दुकान का फुटेज देख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चोर को चोरी करते देखा। इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

Share

Check Also

जिलाधिकारी की पहल पर आम लोगों के लिए राजस्व कर्मचारियों का संपर्क नंबर हुआ जारी।

दरभंगा: जिलाधिकारी सह समाहर्ता राजीव रौशन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों से कर्मचारियो…