सीसीटीवी के कारण दुकान में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए तीन चोर।
दरभंगा: शहर में चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है। इसी को लेकर पुलिस भी चौकस है। इसी चौकसी के कारण की गयी त्वरित कारवाई के परिणामस्वरूप पुलिस ने तीन चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को नगर थाने की पुलिस ने बैटरी की दुकान में चोरी करते तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के छपकी निवासी रवि कुमार, लहेरियासराय थाने के गायत्री मंदिर के पास का रहने वाला मनीष कुमार व पंकज कुमार के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि राजकुमारगंज निवासी अमिताभ चौधरी ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। अमिताभ की बैटरी की दुकान है। उनकी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। वे अपने मोबाइल पर दुकान का फुटेज देख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चोर को चोरी करते देखा। इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
जिलाधिकारी की पहल पर आम लोगों के लिए राजस्व कर्मचारियों का संपर्क नंबर हुआ जारी।
दरभंगा: जिलाधिकारी सह समाहर्ता राजीव रौशन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों से कर्मचारियो…