Home Featured कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय महावीरी झंडोत्सव।
March 14, 2023

कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय महावीरी झंडोत्सव।

दरभंगा: जिले के कमतौल थानाक्षेत्र के करवा गांव में चार दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को कलश शोभा यात्रा से प्रारंभ हो गया। यज्ञ स्थल से 451 कन्यायें पवित्र जल भरने के लिये करीब तीन किलोमीटर दूर गाजे-बाजे के साथ बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पश्चिम खिरोई नदी में पहुंची। वहां से पवित्र जल भरने के पश्चात कन्यायें सिर पर कलश लेकर करवा गांव का परिक्रमा करते हुए रामजानकी मन्दिर पहुंच कर पूजा व परिक्रमा करते हुए महावीरी झंडा स्थल पर पहुंचकर कलश रखा।

इस दौरान गांव का माहौल पूरी तरह भक्तिमय रंग में डूबा नजर आया। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह आयोजन लगातार 25 वर्षों से लगातार होता आ रहा है। भक्ति गीत पर सैकड़ों पुरुष व महिलाएं झूमते गाते और भगवान का जयकारा लगाते माहौल को और भी भक्ति रस से सराबोर कर दिया। जुलूस में काफी संख्या में मुस्लिम भाई भी पूरी निष्ठा के साथ शामिल होकर गंगा यमुनी तहजीब के मिशाल को कायम किया।

Advertisement

इस अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर कमतौल थानाध्यक्ष बरुण कुमार गोस्वामी, एएसआई मो.जियाउद्दीन, एसआई सकलदीप यादव, एएसआई सुनील कुमार, जाले थाना के एएसआई सतेंद्र प्रसाद, सिंघवारा के एएसआई शम्भू प्रसाद ठाकुर सहित पुलिस केंद्र से आए दर्जनों सशस्त्र पुलिस बल के जवान जुलूस के साथ भ्रमण करते दिखे। शांति व्यवस्था बनाने में ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इसमें रामजानकी मंदिर के अध्यक्ष सैयद कमरुज्जमां उर्फ लाल साहब, झंडा कमेटी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, सैयद तनवीर अनवर, सैयद एजाज अनवर, पवन गुप्ता, रंजीत यादव, सबरे आलम, उमेश यादव, मो माहताब आलम, रामहृदय यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…