16 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा की ओर से 16 सूत्री मांगों को लेकर पोलो मैदान से प्रदर्शन प्रस्थान कर आयुक्त कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक का भ्रमण करते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा, जहां महासंघ के अध्यक्ष शांति देवी की अध्यक्षता में रैली किया गया। महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार कर्मचारी विरोधी है।
उन्होंने 16 सूत्री मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि हमारी मांग है कि नई पेंशन योजना समाप्त कर सभी कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करो तथा वेतनमान के साथ नियमित करो, प्रोन्नति पर लगी रोक वापस लिया जाए।
अन्तर स्नातक योग्यता आधारित पदों पर नियुक्त कर्मी यथा राजस्व कर्मचारी, निम्न वर्गीय लिपिक, पंचायत सेवकों को ग्रेड पे 2400/- रुपए किया जाए, कोरोना महामारी के काल में 18 महीनों का महंगाई भत्ता का अन्तर बकाया भुगतान किया जाए, सभी नव नियुक्त कर्मियों को गृह जिला में पदस्थापन किया जाए, 50 वर्ष से ऊपर उम्र वाले कर्मियों को अक्षम बताकर जबरिया सेवानिवृत कराने का आदेश रद्द किया जाए, कार्य विभाग में कार्य भारित अवधि की पूण्र सेवा को सेवान्त लाभ में गणना किया जाए आदि मांगों को लेकर आज यह प्रदर्शन किया गया है। डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…