सड़क दुर्घटना या कुछ और, युवक की मौत पर परिजनों ने उठाये सवाल!
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक की मौत बुधवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में हो गई।
मृतक की पहचाना ककरघाटी गांव निवासी मल्हु यादव के पुत्र रामजीत कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना को हरथुआ नहर के किनारे एक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पहुंचे सदर थाना की पुलिस युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। यहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि मृतक रामजीत कुमार बुधवार की शाम को सकरी बाजार के लिए निकला था। रात्रि के ग्यारह बजे के आसपास थाना द्वारा घटना की सूचना उन लोगों को दिया गया।
वहीं मृतक के भाई रामानंद कुमार ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी की पहल पर आम लोगों के लिए राजस्व कर्मचारियों का संपर्क नंबर हुआ जारी।
दरभंगा: जिलाधिकारी सह समाहर्ता राजीव रौशन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों से कर्मचारियो…