डीलर पुत्र की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: जिले में एकबार फिर अपराधियों का तांडव सामने आया है। ताजा मामला केवटी थाना क्षेत्र के हनुमाननगर का सामने आया है, जहां अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान कमतौल थानाक्षेत्र के दूधिया गांव निवासी स्व0 गुदरी यादव के पुत्र जमोल कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है।

घटना के सम्बंध में परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमोल यादव अपने घर से बाइक लेकर शाम पांच बजे निकला और हनुमाननगर मंदिर के निकट किराना दुकान के समीप बैठा था। उसी दौरान एक बाइक पर तीन व्यक्ति आये और जमोल को अपने पास बुलाया। पास आते ही एक व्यक्ति ने उसके सर में तीन गोली मार दी। गोली लगते ही जमोल वहीं गिर पड़ा। जबतक आसपास के लोग दौड़े, बाइक सवार तीनो व्यक्ति भाग निकले। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल अवस्था मे जमोल यादव को डीएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जमोल यादव राशन डीलर का कार्य करता था। उसकी माँ के नाम से जन वितरण प्रणाली की दुकान है।
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप अपने गांव के ही दियाद पर लगाया है। उनका कहना है कि पूर्व में भी जमोल पर एक गोली चलायी गयी थी, जिसमे वह बाल बाल बच गया था। परिजनों का कहना है कि पूर्व की घटना को लेकर केवटी थाना में एफआईआर दर्ज करवायी गयी थी। परंतु पुलिस ने आरोपियों पर कोई कारवाई नहीं, जिससे उनका हौसला बढ़ा और आज इस घटना को अंजाम दिया गया।
फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।
जिलाधिकारी की पहल पर आम लोगों के लिए राजस्व कर्मचारियों का संपर्क नंबर हुआ जारी।
दरभंगा: जिलाधिकारी सह समाहर्ता राजीव रौशन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों से कर्मचारियो…