मंत्री ने किया बेनीपुर एवं मनीगाछी में सिंचाई नहर के निर्माण कार्य का निरीक्षण।
दरभंगा: बिहार सरकार के जल संसाधन व सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मपुर, पैठान कबई, राघोपुर, नेहरा सहित करीब एक दर्जन गांवों से होते हुए बेनीपुर प्रखंड के लक्ष्मणपुर (घोंघिया) तक बनने वाले सिंचाई नहर कार्य का भौतिक निरीक्षण किया। मंत्री ने सबसे पहले राघोपुर गांव में पूर्व में बनायी गयी नहर के क्षतिग्रस्त स्थलों को देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बताया जाता है कि वर्ष 1972 में इस नहर का काम किया गया था लेकिन जलस्रोत नहीं बनने के कारण यह अधूरा पड़ा था। इसे पुनर्जीवित कर पश्चिमी कोसी नहर के खजौली से जोड़कर सिंचाई सुविधा के लिए पानी को प्रवाहित किया जा रहा है। इस नहर की लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक है।
इसके साथ ही मंत्री संजय झा ने बेनीपुर प्रखंड की देवराम-अमैठी पंचायत के नवटोलिया के पास पश्चिमी कोसी मुख्य नहर के चल रहे कार्य के निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नवटोलिया से श्रीरामपुर होते हुए नवादा, लक्ष्मणपुर तक नहर का कार्य आगामी मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसकी लंबाई आठ किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि हरिपुर हाबीभौआड़, बैगनी, लक्ष्मणपुर, नवादा तक नहर का कार्य पूरा किया जाएगा। मंत्री श्री झा ने कहा कि नवटोलिया से श्रीरामपुर गांव तक 18 गैपों को भर दिया गया है। सकरी शाखा नहर से बेनीपुर एवं मनीगाछी प्रखंड के करीब पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ एवं रबी फसलों की पटवन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता हरिनारायण सिंह, इंजीनियर इन चीफ ईश्वर चंद्र ठाकुर, दरभंगा के अधीक्षण अभियंता ब्रजकिशोर मोहन, बेनीपुर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय आदि मौजूद थे।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…