डीएमसीएच परिसर से कर्मी की बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद।
दरभंगा: दरभंगा में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है। शनिवार को डीएमसीएच परिसर एक कर्मी की हीरो ग्लैमर बाइक चोरी हो गयी। इसको लेकर बहादुरपुर थानाक्षेत्र के डीह छपरार निवासी बलराम पासवान के पुत्र शशि रंजन कुमार ने बेंता ओपी में आवेदन दिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध होने की बात सामने आयी है।

आवेदक शशि रंजन ने बताया कि वे डीएमसीएच में ऑप्थेलिक असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार की सुबह 9 बजे आंख विभाग में ड्यूटी केलिए पहुंचे। करीब 12:30 बजे वे 10 मिनट केलिए इमरजेंसी वार्ड में गए और पुनः आकर आंख विभाग के सामने गाड़ी पार्क की। जब वे बाहर निकले तो उनकी बाइक, जिसका राजिस्ट्रेश नम्बर BR07AJ 9450 है, गायब थी। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने इस आशय का आवेदन बेंता ओपी को दिया।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …