Home Featured डीएमसीएच परिसर से कर्मी की बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद।
March 18, 2023

डीएमसीएच परिसर से कर्मी की बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद।

दरभंगा: दरभंगा में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है। शनिवार को डीएमसीएच परिसर एक कर्मी की हीरो ग्लैमर बाइक चोरी हो गयी। इसको लेकर बहादुरपुर थानाक्षेत्र के डीह छपरार निवासी बलराम पासवान के पुत्र शशि रंजन कुमार ने बेंता ओपी में आवेदन दिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध होने की बात सामने आयी है।

Advertisement

आवेदक शशि रंजन ने बताया कि वे डीएमसीएच में ऑप्थेलिक असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार की सुबह 9 बजे आंख विभाग में ड्यूटी केलिए पहुंचे। करीब 12:30 बजे वे 10 मिनट केलिए इमरजेंसी वार्ड में गए और पुनः आकर आंख विभाग के सामने गाड़ी पार्क की। जब वे बाहर निकले तो उनकी बाइक, जिसका राजिस्ट्रेश नम्बर BR07AJ 9450 है, गायब थी। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने इस आशय का आवेदन बेंता ओपी को दिया।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…