Home Featured क्षतिग्रस्त फाटक पुल की जगह बनेगा नया फाटक पुल, मंत्री ने किया शिलान्यास।
2 weeks ago

क्षतिग्रस्त फाटक पुल की जगह बनेगा नया फाटक पुल, मंत्री ने किया शिलान्यास।

दरभंगा: रविवार को सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा एवं स्थानीय विधायक मदन सहनी द्वारा संयुक्त रूप से बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का कार्यरंभ किया।

इस दौरान मंत्री श्री झा एवं सहनी ने प्रखंड क्षेत्र के उघरा पंचायत के कमलामंडप के समीप एंटी फ्लड स्लुईस गेट का भी कार्यरंभ किया।

बताते चलें कि उघड़ा पंचायत के लोगों की यह बहुप्रतीक्षित मांग वर्षों से थी। पंचायत के लोगों का कहना था कि यह फाटक पुल अंग्रेज के समय में बनाया गया था। लेकिन कई वर्षों से जीर्ण अवस्था में था। इसके कारण उघड़ा, खैरा, जालोखर के हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि जल जमाव से प्रभावित होता है। हाल ही में वॉयस ऑफ दरभंगा ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

Advertisement

लोगों का कहना है कि एंटी फ्लड स्लुईस गेट का भी कार्यरंभ होने से एक आश जगी है। वहीं उघड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गंगा प्रसाद साहू ने बताया कि इस स्लुईस गेट के कार्यारंभ से पंचायत वासियों में आशा की नई किरण जगी है। इसके बन जाने से कई गांव के लोग लाभान्वित होंगे।

Share

Check Also

बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत।

दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर कंसी के पास 29 मार्च की देर रात बाइक एवं कार की टक…