Home Featured दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का विधायक ने किया उद्घाटन।
March 22, 2023

दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का विधायक ने किया उद्घाटन।

दरभंगा: भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा की ओर से बुधवार को केवटी वनवारी स्थित राम जुलूम उच्च विद्यालय मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा एवं दरभंगा के सहायक समाहर्ता सह केवटी के बीडीओ आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केवटी के विधायक श्री झा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित यह प्रदर्शनी बहुत ही महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक है, जिसे आप सभी को ध्यान पूर्वक देखना है और भारत के आजादी के नायकों एवं वर्तमान केन्द्र सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त करनी है।

Advertisement

इस मौके पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना कार्यालय के प्रमुख मनीष कुमार, दरभंगा जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा, जिला पार्षद शीतल झा, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर द्विवेदी, केवटी मुखिया रुबी कुमारी, राम जुलूम उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. इफ्तेखार अकबर, शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार झा, समाजसेवी राजिन्द्र चौपाल, दिलीप भारती एवं ज्ञानरंजन चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…