ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत।
दरभंगा: बहेड़ी बाजार के कर्पूरी चौक से आगे बहेड़ा जाने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार की देर शाम सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान डैनीखोह गांव के दिलीप राम के 22 वर्षीय पुत्र छत्तीस राम के रूप में की गयी। बाइक पर पीछे बैठे उसके चचेरे भाई 19 वर्षीय अमरनाथ राम की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक दो भाई व दो बहनों में दूसरा था। शव को पहले पीएचसी परिसर ले जाया गया। वहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे डीएमसीएच भेज दिया गया। मृतक की मां दायसुनर देवी व दोनों बहनों के क्रंदन से पीएचसी परिसर का माहौल काफी गमगीन हो गया था। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…