बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप।
दरभंगा: डीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में चार माह की बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार की देर रात जमकर हंगामा किया। वे चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। बेंता ओपी की पुलिस ने वहां पहुंचकर परिजनों को शांत कराया।
बताया जाता है कि बहेड़ा थाने के महिनाम पोहद्दी के रहने वाले सोमन पासवान की चार माह की पुत्री का इलाज वहां दो दिनों से चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार भी हुआ था।
परिजनों का आरोप है कि गुरुवार की शाम उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसकी सही देखभाल और इलाज नहीं किया गया। परिजनों ने अधिकतर दवा बाहर से खरीदने का भी बात कही। इधर, शिशु रोग विभाग प्रशासन ने इलाज में लापरवाही से इनकार किया। बताया गया कि बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया था। उसके इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती गई। उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। बाद में परिजनों को समझा-बुझाकर बच्ची के शव के साथ घर भेजा गया।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…