Home Featured बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप। 
March 24, 2023

बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप। 

दरभंगा: डीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में चार माह की बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार की देर रात जमकर हंगामा किया। वे चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। बेंता ओपी की पुलिस ने वहां पहुंचकर परिजनों को शांत कराया।

बताया जाता है कि बहेड़ा थाने के महिनाम पोहद्दी के रहने वाले सोमन पासवान की चार माह की पुत्री का इलाज वहां दो दिनों से चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार भी हुआ था।

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि गुरुवार की शाम उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसकी सही देखभाल और इलाज नहीं किया गया। परिजनों ने अधिकतर दवा बाहर से खरीदने का भी बात कही। इधर, शिशु रोग विभाग प्रशासन ने इलाज में लापरवाही से इनकार किया। बताया गया कि बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया था। उसके इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती गई। उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। बाद में परिजनों को समझा-बुझाकर बच्ची के शव के साथ घर भेजा गया।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…