विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली।
दरभंगा: विश्व यक्ष्मा दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को रैली निकाली गई। सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने अपने कार्यालय परिसर से रैली को रवाना किया।
शहर के कई मोहल्ले से गुजरते हुए रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी से बचने और इलाज को लेकर लोगों को जागरूक किया। वहीं दूसरी ओर टीबी को नियंत्रित और लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाने के लिए डीएमसीएच जीएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने भी रैली निकाली। विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकली रैली को प्रधानाचार्य डॉ. इन्द्रमणि मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ‘देश जीतेगा, टीबी हारेगा और टीबीमुक्त बने भारत हमारा’ जैसे नारे लगाती हुई छात्राएं नर्सिंग स्कूल परिसर से निकली।
इसके बाद रैली नाका छह, रहमगंज चौक, सिविल सर्जन कार्यालय, अल्लपट्टी और कर्पूरी चौक होते हुए डीएमसीएच परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली में नर्सिंग स्कूल के बैच 2021-24 की छात्रा और कर्मी शामिल थे।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…