हिंदू राष्ट्र का पोस्टर लगाने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद का सह जिला मंत्री गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शहर में कुछ जगहों पर हिंदू राष्ट्र लिखा बैनर लगाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया। इस सूचना पर कई विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता लहेरियासराय थाने पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त किया। भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी भी थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष सहित एसएसपी से भी बात की, लेकिन लाभ नहीं मिला।
नगर विधायक ने कहा कि यह कार्रवाई एक पक्ष को खुश करने के लिए की गई है। अगर बैनर से भावना को ठेस पहुंच रही है तो उर्दू मोहल्ले में सड़क पर खुलेआम वधशाला चल रही है, क्या उससे भावना को ठेस नहीं पहुंच रही है। एक ही थानाक्षेत्र में एक पर कार्रवाई हो रही है तो दूसरे पर नहीं। यह कहां का इंसाफ है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर जिला शांति समिति की बैठक में शामिल थे। वापस होने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नव संवत्सर पर मौलागंज स्थित सड़क पर लगे बैनर में हिंदू राष्ट्र लिखा था। इसे लेकर मुस्लिम संगठनों ने डीएम एसपी को लिखित शिकायत की थी। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि आपत्तिजनक बैनर लगाने व लगवाने के आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी थी। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…