शार्ट सर्किट से लगी आग में एक दर्जन से अधिक घर जल कर राख।
दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड के भरौल गांव में शनिवार को हुई अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम के करीब 5 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन घर राख हो गए। अगलगी से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। अग्नि कांड में रामनाथ यादव, इन्नर यादव, बहुरन यादव, उमेश यादव, शंकर यादव, सुबोध यादव, मिथिलेश यादव के घर समेत डेढ़ दर्जन लोगों के घर का सभी सामान और संपत्ति जलकर राख हो गया। जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव ने इस अग्निकांड की सूचना सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता, सीओ व थानाध्यक्ष अजमल खुर्शीद को दी। जिसके बाद जिले से अग्निशामक घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ कैलाश चौधरी ने बताया कि घटनास्थल का भौतिक सत्यापन कर सोमवार को सभी पीड़ित परिवार के मुखिया के बैंक खाता में सरकारी आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …