पूर्ण टीकाकरण व प्रसव पूर्व जांच में मधुबनी आगे, समस्तीपुर को तेजी लाने का निर्देश।
दरभंगा: प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। आरपीएम नजरुल होदा ने पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि पूर्ण टीकाकरण में दरभंगा की 96%, मधुबनी की 97% एवं समस्तीपुर की 93% उपलब्धि है। प्रसव पूर्व जांच में दरभंगा 101%, मधुबनी में 122 % एवं समस्तीपुर की उपलब्धि 98 प्रतिशत है। जबकि संस्थागत प्रसव में पूरे प्रमंडल की उपलब्धि 49 प्रतिशत है। आयुक्त ने समस्तीपुर को अपनी उपलब्धि का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया। समीक्षा में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंर्तगत टुबेक्टॉमी, स्टरलाइजेशन,पोस्ट मार्टम स्टरलाइजेशन,आईयूसीडी इंसरशसन, अंतरा की सुई और गर्भनिरोधक गोलियां के वितरण की भी समीक्षा की गई। बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव राजेश कुमार, आरडीडी हेल्थ डॉ. योगिंदर महतो, आरपीएम नजरूल होदा, डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. अलका झा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभारी क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी अभिषेक रंजन आदि मौजूद थे।
जिले में एक दिन में मिली तीन लाश, दो अज्ञात।
दरभंगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों सोमवार को तीन लाशे मिली है। इसमें अहले सुबह भालपट्ट…