Home Featured मार्च में बिजली विभाग ने वसूला लक्ष्य से 17 लाख अधिक राजस्व।
March 26, 2023

मार्च में बिजली विभाग ने वसूला लक्ष्य से 17 लाख अधिक राजस्व।

दरभंगा: बिजली विभाग के बहादुरपुर इकाई ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम माह में रिकार्ड तोड़ बकाया बिल वसूलकर लक्ष्य से अधिक राजस्व हासिल किया।

विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 17 लाख अधिक राजस्व वसूला गया। निर्धारित लक्ष्य 03 करोड़ 44 लाख के एवज में 17 लाख रुपये की अधिक वसूली की गई।

इस दौरान बकाया बिल जमा नहीं करने वाले बकाएदार का बिजली कनेक्शन भी काटा गया। इस संबंध में बताया गया कि मार्च क्लोजिंग को लेकर अभियान चलाकर बकाया बिजली बिल वसूला गया। इसको लेकर कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार के द्वारा सभी इकाई को टारगेट दिया गया था। लेकिन बहादुरपुर इकाई ने समय से पूर्व निर्धारित लक्ष्य से अधिक बकाया वसूला। बताया गया कि बहादुरपुर क्षेत्र में राजस्व के लिए 3 करोड़ 44 लाख का लक्ष्य था। लक्ष्य के अनुरूप 17 लाख रुपये वसूला गया। इस क्षेत्र में बकाया बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। उन्होंने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले बड़े उपभोक्ताओं की सूची तैयार है। अभियान चलाकर बकाया बिल वसूला जाएगा और जमा नहीं करने वाले का कनेक्शन काटा जाएगा।

Advertisement

वहीं इस मौके पर विभाग के कर्मियों द्वारा केक भी काटा गया। मौके पर सहायक विद्युत अभियंता ऋतुराज माणिक, कनीय अभियंता रवि कुमार, रजनीश कुमार, शशि कुमार, जेएमएम रोहित कुमार, आरआरएफ संजय पासवान, राघवेंद्र कुमार, मानस कुमार, राधा रमण, प्रशांत कुमार, अभिषेक कुमार, कृष्णदेव सहनी एवं मानव बल के राजेश रंजन, पिंटू ठाकुर, ईश्वर कुमार, राजेश कामती, सुभाष यादव आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …