राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने एवं अडानी भ्रष्टाचार मामले को लेकर जिला कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को लहेरियासराय समाहरणालय के समक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर रखकर सत्याग्रह एवं उपवास किया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलसी डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि लोकसभा में सरकार से डंके की चोट पर सवाल करने वाले राहुल गांधी को एक एजेंडे के तहत चुप कराने और लोकसभा से बाहर करने के लिए उनकी सदस्यता को रद्द करवाया गया है। ये सारा खेल प्रधानमंत्री अपने उद्योगपति मित्र गौतम अडानी पर सवालों से बचने के लिए कर रहे हैं। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मो. असलम, कलाकांत चौधरी बाबा, रामपुकार चौधरी, मनोज भारती, गणेश सिंह, दयानंद पासवान, प्रो. खादिम हुसैन, महिला कांग्रेस अध्यक्षा पूनम झा, रीता मिश्रा, भागीरथी देवी, बसंत झा आदि ने संबोधित किया।

उधर, केवटी प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने संकल्प सत्याग्रह में शामिल होकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारायण जी झा की अध्यक्षता में हाजीपुर में महात्मा गांधी के तैल चित्र के समक्ष आक्रोशपूर्ण संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया। मौके पर समीर दयाल दीपक, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ. देवा नंद झा उर्फ शीला झा, कांग्रेस जिला महासचिव दिनेश मिश्र आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में महताब आलम, प्रो. मोहसीन, गणपति झा, धर्मानंद झा, राजेश ठाकुर, मो. तनवीर, जफर अली अंजुम, रजी अहमद, जय नारायण मिश्र, बच्चन चौधरी, मिथिलेश पाठक, महादेव राय, ललित महतो आदि थे।
दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को दिया अंजाम।
देखिए वीडियो भी 👆 दरभंगा: मंगलवार की शाम एक मोबाइल दुकान में बदमाशों ने जमकर तोड़फो…