पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट व छिनतई का एक आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के नारबांध पेट्रोल पंप पर बीतीरात तीन युवकों द्वारा मारपीट करने व रुपये का बैग छीनने के विरुद्ध पंप के कर्मी रघुनाथ मुखिया के आवेदन देकर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

सोमवार की देर शाम पंप बंद होने के बाद तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आये और पेट्रोल देने का दवाब देने लगे। पंप बंद होने की बात कहने पर वे अपशब्द बोलते हुए मारपीट करने व रुपए छीनने का प्रयास करने की बात कही गई। स्थानीय लोगों ने हल्ला सुनकर वहां पहुंचा तो एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा दो भागने में सफल रहा। एसएचओ बीजेन्द्र कुमार बृजेश ने कहा कि तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सोनकी ओपी क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी वीरू यादव के पुत्र कृष्ण मोहन यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को दिया अंजाम।
देखिए वीडियो भी 👆 दरभंगा: मंगलवार की शाम एक मोबाइल दुकान में बदमाशों ने जमकर तोड़फो…