Home Featured पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट व छिनतई का एक आरोपी गिरफ्तार।
March 28, 2023

पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट व छिनतई का एक आरोपी गिरफ्तार।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के नारबांध पेट्रोल पंप पर बीतीरात तीन युवकों द्वारा मारपीट करने व रुपये का बैग छीनने के विरुद्ध पंप के कर्मी रघुनाथ मुखिया के आवेदन देकर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

Advertisement

सोमवार की देर शाम पंप बंद होने के बाद तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आये और पेट्रोल देने का दवाब देने लगे। पंप बंद होने की बात कहने पर वे अपशब्द बोलते हुए मारपीट करने व रुपए छीनने का प्रयास करने की बात कही गई। स्थानीय लोगों ने हल्ला सुनकर वहां पहुंचा तो एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा दो भागने में सफल रहा। एसएचओ बीजेन्द्र कुमार बृजेश ने कहा कि तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सोनकी ओपी क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी वीरू यादव के पुत्र कृष्ण मोहन यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share

Check Also

दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को दिया अंजाम।

देखिए वीडियो भी 👆 दरभंगा: मंगलवार की शाम एक मोबाइल दुकान में बदमाशों ने जमकर तोड़फो…