प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर : सांसद।
दरभंगा: नई दिल्ली स्थित संसद भवन कार्यालय में बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं बिहार के सह प्रभारी सह सांसद हरीश द्विवेदी के नेतृत्व में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाग, चादर व मखान माला देकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मधुबनी सांसद डॉ. अशोक यादव, अररिया सांसद प्रदीप सिंह, मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद एवं राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल भी थे। उन्होंने प्रधानमंत्री को मिथिला कलाकृति में बनी भगवान राम व जानकी की पेंटिंग भी भेंट करते हुए संपूर्ण बिहारवासी एवं मिथिलावासी की ओर से प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।इस दौरान सांसद ने अमृत काल में पेश किए गए महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी आम बजट एवं बीते दिनों पूर्वी भारत के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई दी। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 21वीं सदी का भारत जी20 बैठक की अध्यक्षता कर विश्व को राह प्रदर्शित कर रहा है।
उन्होंने दरभंगा एम्स निर्माण में हो रहे देरी और इसके जल्द निर्माण की तरफ भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सबका साथ सबका विकास हो रहा है और भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…