प्रस्तावित दूल्हा-दुलहिन मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के लिए दरभंगा पहुँचे जगतगुरु रामभद्राचार्य।
दरभंगा: शहर के बलभद्रपुर स्थित पचाढ़ी स्थान में प्रस्तावित दूल्हा-दुलहिन मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के लिए मंगलवार को पद्मविभूषित तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज पहुंचे। दोपहर करीब दो बजे उनके पहुंचने से पूर्व बड़ी संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंचे हुए थे। विशेष बस से उतरते ही लोग जयकारे लगाने लगे।
पचाढ़ी महंत मौनी बाबा, शिक्षाविद प्रो. जयशंकर झा, सूबे के पूर्व मंत्री व जाले विधायक जीवेश मिश्रा, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा आदि ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। रामभद्राचार्य ने लोगों से कहा कि आप सभी लोग मिलकर भव्य मंदिर का निर्माण करें। इसके उद्घाटन के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि वे मंदिर के उद्घाटन के लिए यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2025 में मंदिर परिसर में नौ दिवसीय कथा का कार्यक्रम भी करेंगे। लेकिन इससे पहले समाज के लोग मिलकर इस मंदिर का निर्माण पूर्ण कर लें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य संपन्न होने के बाद प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए भी वे यहां आएंगे। उन्होंने अमृत वर्ष में निर्माण कार्य संपन्न कर लेने की अपील की। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान हास-परिहास करते हुए कहा कि मिथिला की सभी नारियां उनकी ‘स्वीट समधन’ हैं और पुरुष समधी। उनके इतना कहते ही दर्शक दीर्घा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। खासकर महिला दीर्घा में जोरदार ठहाके लगने लगे। उन्होंने कहा कि मिथिला तो उनका समधियाना है, इसलिए इस धरती से उनका विशेष लगाव है। उन्होंने मौनी बाबा के संकल्प को पूरा करने में समाज से आगे बढ़कर मदद करने की अपील भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन पचाढ़ी महंत राम उदित दास ‘मौनी बाबा’ ने किया। इससे पूर्व प्रसिद्ध लोक गायक रामबाबू झा व माधव राय ने भजन प्रस्तुत किया। वहीं, पूनम मिश्रा ने स्वागत गान गाया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथावाचक श्रवण दास, गोपाल दास महाराज, रवि शंकर मिश्र, आदित्य नारायण ‘मन्ना’, अंटौर महंत श्याम सुंदर दास, शिवराम महंत शुभकांत दास, बेनीपुर महंत विनोद दास, राम दास, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, रामभद्राचार्य के शिष्य व केन्द्रीय मीडिया सलाहकार अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा आदि उपस्थित थे।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…