Home Featured तकनीकी विभागों के कार्यों के प्रगति की हुई समीक्षा।
May 11, 2023

तकनीकी विभागों के कार्यों के प्रगति की हुई समीक्षा।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में नगर आयुक्त सह प्रभारी उप विकास आयुक्त कुमार गौरव की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी।

सर्वप्रथम ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, बिरौल, बेनीपुर, दरभंगा – 1 एवं दरभंगा -2 से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 2017-18 से अब तक की ली गई योजनाओं की समीक्षा की गई, लगभग योजनाएं पूर्ण कर ली गई है, जो योजनाएं लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए।
नाबार्ड एवं एनडीबी (ब्रिक्स) की योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

Advertisement

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, दरभंगा-1 एवं बेनीपुर-2 से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2017-18 वर्ष 2022-23 तक की योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके साथ ही सांसद विकास योजना मद की योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने बताया कि दरभंगा शहर में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण पूरा हो गया है, केवटी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का कार्य भी अंतिम चरण में है। सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय सिमरी में बालक छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि उनकी सात योजनाओं में काम चल रहा है, जिनमें पाँच में याता-यात चालू है, पहुंच पथ का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य दोनों योजनाओं में भी कार्य प्रगति में है, जो जून तक पूरा हो जाएगा।

कार्यपालक अभियंता पश्चिमी कोसी नहर द्वारा बताया गया कि उनकी योजना जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी डीआरडीए राहुल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा टोनी कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …