25 अगस्त को जिला मुख्यालय अवस्थित निजी एवं सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य रहेगा स्थगित, आदेश जारी।
दरभंगा: जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा गया कि परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना से प्राप्त पत्र एवं जिलाधिकारी दरभंगा से प्राप्त पत्र के आलोक में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 24 एवं 25 अगस्त को दो पालियों में अपराह्न 05:30 बजे अपराह्न तक जिला मुख्यालय अवस्थित पैंतीस (35) परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित है।
परीक्षा की महत्ता को देखते हुए उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी, दरभंगा द्वारा संचिका पर प्राप्त निदेश के आलोक में जिला मुख्यालय अवस्थित सभी कोटि के प्रारंभिक विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय (निजी विद्यालय सहित) का 25 अगस्त 2023 को शैक्षणिक कार्य स्थगित किया गया है।
स्थगन के क्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मी अपने विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य कार्यों का संपादन करेंगे।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…