ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ राज्य सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार : एमएलसी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: भाजपा एमएलसी सुनील चौधरी ने कहा कि मुखिया के अधिकारों में जो राज्य सरकार द्वारा कटौती की जा रही है वह गलत है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ राज्य सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्हें संविधान में जो अधिकार दिया गया है उसका हनन किया जा रहा है।
ये बातें उन्होंने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायत में सब काम सरकार कर रही है, पर जवाबदेही मुखिया की रहती है। अगर किसी तरह की अव्यवस्था होती है तो फिर मुखिया को जेल भेजा जाता है। उन्होंने ग्राम पंचायत को 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत 29 अधिकारों को पूर्णरूपेण ग्राम पंचायत को सौंपने, ग्रामसभा की रक्षा के लिए पारित निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित करने, ग्रामसभा से चयनित योजनाओं को प्राथमिकता देने, ग्राम सभा में अनावश्यक सरकारी हस्तक्षेप बंद करने आदि की भी मांग रखी। साथ ही जिला परिषद सदस्य को 25 हजार, मुखिया को 10 हजार, उप मुखिया को सात हजार व वार्ड सदस्य पांच हजार रुपए देने की मांग की।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…