कबिलपुर के लाल ने किया कमाल, पिता और चाचा के बाद अब राघवेंद्र भी डिफेंस सेवा केलिए चयनित।
दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड के कबिलपुर गांव के लाल राघवेंद्र झा का चयन सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) पद पर हुआ है। 28 अगस्त को इन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। राघवेंद्र के पिता देवेन्द्र कुमार झा सीआईएसएफ में तथा चाचा सुरेंद्र कुमार झा सीआरपीएफ में पहले से कार्यरत हैं। साथ ही राघवेंद्र के दादा कबिलपुर निवासी योगानंद झा अवकाश प्राप्त कॉलेज कर्मी हैं।

राघवेंद्र के चाचा डॉ मुनीन्द्र झा ने बताया कि राघवेंद्र बचपन से ही मेधावी था। उसने कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद दो सालों तक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम किया। इस दौरान उनसे डिफेंस सर्विस के लिए तैयारी की और अंतिम रूप से चयनित हुए।
राघवेंद्र ने बताया कि पिता व चाचा को देखकर ही उसे डिफेंस सर्विस में जाने की प्रेरणा मिली और उसने एसएससी सीपीओ 2022 में सफलता प्राप्त की। अपनी सफलता का श्रेय मां बसंती झा सहित परिवारजनों के सहयोग व समर्थन तथा गुरुजनों के आशीर्वाद को देते हुए बताया कि अगले माह उसकी ट्रेनिंग शुरू होने वाली है।

वहीं राघवेंद्र की इस सफलता की खबर से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। लोग इसे अन्य युवाओं केलिए भी प्रेरणास्रोत बता रहे हैं।
दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…