दरभंगा-सहरसा मुख्य मार्ग पर वाहन की ठोकर से बाइक सवार जख्मी।
दरभंगा-सहरसा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर एक वाहन की ठोकर से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
काफी देर तक सड़क पर पड़े रहने के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 को कॉल कर इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना गुरुवार देर शाम बिरौल थाना क्षेत्र के दरभंगा सहरसा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एसएच 17 की है। जहां सोनपुर ढलान के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति की पहचान सारोनी गांव निवासी 20 वर्षीय राम प्रकाश कमती के रूप में की गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने उसे तत्काल बिरौल सीएससी ले गई। जहां बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि युवक की हालत नाजुक थी। बहुत ज्यादा खून बह चुका था। उसके सिर और नाक में चोट आई है। इसी वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। डायल 112 के मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि परिजनों को इन्फॉर्म कर दिया गया है। परिजन उसे दरभंगा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए हैं।
बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।
दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर…