Home Featured दरभंगा से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार।
January 27, 2024

दरभंगा से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार।

दरभंगा: दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे के कर्मचारियों को 24 जनवरी को दरभंगा से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट फ्लाइट में बम की धमकी देने वाली कॉल फर्जी निकली थी। पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले की तलाश शुरू कर दी थी। अंततः फर्जी कॉल के आरोप में जय कृष्ण कुमार मेहता नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उसने जानबूझकर उड़ान में देरी करने के लिए कॉल किया था, क्योंकि उसने देर से सूचना दी थी।

Advertisement

बता दें कि बुधवार को बिहार के दरभंगा से स्पाइसजेट के एक विमान ने दिल्ली के आईजीआई लिए उड़ान भरी। इसके बाद दिल्ली स्थित आईजीआई हवाईअड्डे के नियंत्रण कक्ष में फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी वाली कॉल आई, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आ गया। एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। बाद में जांच में कॉल फर्जी पाई गई। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

Advertisement
Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…