सड़क दुर्घटना में पिकअप चालक की मौत।
दरभंगा: जिले के सदर थानाक्षेत्र के एनएच- 27 पर खरथुआ मोड़ पर सोमवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक पिकअप चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटना जिले के सुलतानगंज थाना अंतर्गत खान मिर्जा गांव निवासी दिनेश महतो के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है।
इस हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कुहासे के कारण आगे जा रही किसी गाड़ी से पिकअप वैन टकरा गय जिससे घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई। पिकअप वैन पटना से मधुबनी प्लाई लादकर ले जा रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया।
थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि चालक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…