स्कूल की चहारदीवारी की राशि के गबन के मामले में पूर्व प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: स्कूल की चहारदीवारी की राशि के गबन के मामले में मध्य विद्यालय कटहा के पूर्व प्रधानाध्यापक निशांत कुमार झा एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के विरुद्ध प्रखंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार ठाकुर ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज करायी है।

थानाध्यक्ष कुमारी मौसम ने बताया कि निशांत कुमार झा एवं मंजू कुमारी के विरुद्ध दर्ज मामला (कांड संख्या 04/24) में करीब एक दशक पहले चहारदीवारी निर्माण के लिए मिली राशि एक लाख बारह हजार पांच सौ रुपए की निकासी कर बंदरबांट कर लिया गया। लेकिन आज तक चहारदीवारी का निर्माण नहीं हो सका है। वर्षों से इस मामले को लेकर प्रखंड, अनुमंडल से लेकर जिला तक में मामला हाईटेक बना हुआ है। कई बार एचएम निशांत कुमार झा को गबन की गई राशि को विभाग के खाते में लौटाने की हिदायत भी दी गई। लेकिन राशि लौटाने को लेकर आज तक पहल नहीं की गयी। अंतत वरीय अधिकारी के आदेशानुसार अलीनगर थाना में गबन के मामला को लेकर एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

थानाध्यक्ष कुमारी मौसम ने बताया कि जल्द ही गिरफ्तारी की दिशा में कदम उठायी जाएगी। इधर, पक्ष जानने के लिए पूर्व एचएम निशांत कुमार झा से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास विफल रहा।

भाजपा-जदयू के राज में मिथिला के तालाबों को भू-माफिया द्वारा भर कर बेच दिया गया : धीरेन्द्र झा।
दरभंगा: भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-ज…