Home Featured शांति समितियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति: एसडीओ।
February 3, 2024

शांति समितियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति: एसडीओ।

दरभंगा: दरभंगा सदर के नवनियुक्त एसडीओ विकास कुमार के पदभार ग्रहण के साथ ही कार्यालय के कार्यप्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन दिखने लगा है। अधिकारी स्वयं यदि ससमय कार्यालय पहुंच जाते हैं तो कर्मियों की भी मजबूरी ससमय पहुंचने की हो जाती है। इनदिनों कुछ ऐसा ही नजारा सदर एसडीओ कार्यालय का भी दिखने लगा है। आमजनों की बात सुनी जाने लगी है।

Advertisement

इन सब के अलावा सदर एसडीओ विकास कुमार लॉ एंड आर्डर को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शांति समितियों से आपराधिक रिकॉर्ड एवं विवादित व्यक्तियों को बाहर किया जाएगा। सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों को निर्देश दिया जाएगा कि ऐसे छवि वाले व्यक्तियों को शांति समिति की बैठक में शामिल न करें।

Advertisement

इसके अलावा राशनकार्ड बनाने केलिए पहले आओ पहले पाओ का सिस्टम सख्ती से लागू किया जाएगा। जिन्होंने पहले अप्लाई किया है, उन्हें पहले मिलेगा। क्रम तोड़ने वाले कर्मियों को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी।

सदर एसडीओ ने कहा कि वे सप्ताह में दो दिन कोर्ट भी करेंगे ताकि विवादों का शीघ्र निपटारा हो सके।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…