जबरन धर्म परिवर्तन के दवाब की खबरों का जिला प्रशासन ने किया खंडन, जमीनी विवाद का निकला मामला।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: जिले के भालपट्टी ओपी क्षेत्र के एक गांव में जबरन धर्म परिवर्तन का दवाब देने की खबर वायरल होने के बाद दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने इसे गंभीरता लेते हुए इसकी पूरी जांच के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार एवं सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से स्थल पर जाकर की। स्थल जांच एवं सभी पक्षों से वार्ता के बाद मामले का खुलासा हुआ। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ पाया गया।
इस पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीओ कार्यालय में रविवार की शाम आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गयी। प्रेस वार्ता का आयोजन सदर एसडीओ एवं सदर एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से किया और धर्म परिवर्तन के दवाब की खबरों का पूरी तरह खंडन किया।
उन्होंने बताया कि आवेदक राजधन देवी अपने जमीन पर मकान बनाकर बाउंड्री कराना चाहती थी। इस पर उसके पड़ोसी पक्ष को आपत्ति थी। उन्हें लग रहा था कि वह उनके मकान के सामने खिड़की दरवाजा खोलना चाहते हैं। इसी को लेकर उसके पुत्र विक्की कुमार मीडियाकर्मियों से संपर्क कर रहा था और कई तरह की बातें सामने आ रही थीं।
विवाद बढ़ने पर अंचल से अमीन को बुलाकर मापी कराई गयी। मापी में दोनों पक्षों के बीच मे बीस फीट लंबाई का जमीन सरकारी पाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों बुलाकर पूरी बात बताई गई। दोनों को सरकारी जमीन को छोड़कर अपना अपना निर्माण करने का निर्देश दिया गया।
सदर एसडीओ ने बताया कि दोनों पक्ष संतुष्ट हो गए और मामला खत्म हो गया। धर्म परिवर्तन जैसी कोई घटना नहीं थी।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…