सांसद ने पांच किलोमीटर लंबी सड़क का किया शिलान्यास।
दरभंगा: सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रविवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत पोहद्दी दुर्गा मंदिर से कुर्सों नदियामी दुर्गा मंदिर तक 5.870 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि 5.24 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। इससे तीनों प्रखंडों घनश्यामपुर, अलीनगर और तारडीह को सड़क संपर्कता मिलेगी। उन्होंने पोहद्दी बेला के दुर्गा मंदिर परिसर और कुर्सो नदियामी में जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस सड़क के बन जाने से लाखों की आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग इस सड़क को बनाने की मांग वर्षों से कर रहे थे जो मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा हो रहा है। इस दौरान मुखिया नवल, मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद, बेनीपुर उप मुख्य पार्षद राजीव ठाकुर, पिंटू झा, मुनींद्र यादव, प्रमोद चौधरी, शीला देवी, सुलेखा झा, अवधेश झा, प्रेम मिश्रा रिंकू, संजीव सिंह, चन्दन कुमार मिश्र, लाल मुखिया, नुनू सिंह, ललित मोहन झा, सुनील झा, प्रशांत पोद्दार, प्यारे लाल देव, हीरा सिंह आदि थे।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…