Home Featured निवर्तमान सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री को दी गयी भावभीनी विदाई।
February 4, 2024

निवर्तमान सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री को दी गयी भावभीनी विदाई।

डॉ. आंबेडकर सभागार में रविवार को डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में समारोह हुआ। इसमें निवर्तमान सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री को भावभीनी विदाई दी गयी।

Advertisement

डीएम ने कहा कि हर पदस्थापन और हर स्थानांतरण हमें कुछ नई जानकारी देती है, नई सीख देती है और हमारे व्यक्तित्व में कुछ और चीजें जुड़ जाती हैं। हमारा ज्ञानवर्धन होता है। स्थानांतरण हमें एक जगह से दूसरी जगह की नई चुनौतियों के लिए तैयार करता है। स्थानांतरण एक अवसर है हमें और अधिक समझने का क्योंकि प्रत्येक क्षेत्र में रहकर वहां की जमीनी स्तर को देख पाते हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रिमा सभी कामों में काफी सक्रिय रहती थी।

Advertisement

निवर्तमान एसडीओ सुश्री अत्री ने कहा कि दरभंगा में विशेष बात यह है कि यहां के लोग विश्वास करते हैं। उन्होंने काम में अपेक्षित सहयोग देने के लिए सभी की प्रशंसा की तथा डीएम के मार्ग निर्देशन की सराहना की। डीएम ने पाग और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश कुमार रंजन, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य, निवर्तमान डीपीआरओ आलोक राज व प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा टोनी कुमारी ने भी उनकी प्रशंसा की।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…