किरतपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख को बदमाशों ने पीट-पीटकर किया घायल, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख इनामुल हक को रविवार की दोपहर कुछ बदमाशों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायल पूर्व प्रमुख को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। उनके बाएं पैर और हाथ में गंभीर चोट है।

परिजनों के मुताबिक यह घटना प्रमुख चुनाव को लेकर घटी है। किरतपुर के जदयू नेता संजय झा ने बताया कि मेरी पत्नी किरतपुर प्रखंड की प्रमुख रही है। अभी अविश्वास के बाद पूर्व प्रमुख इनामुल हक हम लोगों के समर्थन में हैं। उसी को लेकर दूसरे खेमे के जमालपुर के ही कुछ युवक रविवार को कमला बांध पर इनामुल को मारने-पीटने लगे। हल्ला करने पर आसपास के लोग जुट गए, तब सभी बदमाश वहां से भागे। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को बिरौल स्वस्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जमालपुर थाने में आवेदन दिया गया है। साथ ही उक्त घटना की सूचना बिरौल के डीएसपी को भी दे दी गयी है। वहीं, बिरौल एसडीपीओ मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि जमालपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। मारपीट में किरतपुर के पूर्व प्रमुख इनामुल हक घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …