Home Featured रेड्डी के आते ही रेडी दिखने लगी है पुलिस, बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजते ही पांच मिनट में पहुंची पुलिस।
February 5, 2024

रेड्डी के आते ही रेडी दिखने लगी है पुलिस, बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजते ही पांच मिनट में पहुंची पुलिस।

देखिये वीडियो भी

दरभंगा: दरभंगा के नए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के आते ही एकबार फिर जिले के पुलिस में फुर्ती लौटती दिख रही है। इसी का एक ताजा उदाहरण सोमवार की रात शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र में देखने को मिला है।

दरअसल, सोमवार की रात शहर के वीआईपी रोड अवस्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लहेरियासराय शाखा का इमरजेंसी अलार्म अचानक बज उठा। इसकी सूचना एसबीआई के मुम्बई स्थित कंट्रोल रूम से लहेरियासराय थाना को फ़ोन पर दी गयी। सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी दिलीप कुमार दलबदल के साथ पांच मिनट के अंदर बैंक पहुंच गए।

Advertisement

पहुंचते ही बैंक की घेराबंदी पुलिस बल के द्वारा की गई। इसके बाद पूरे मामले की छानबीन की गई। छानबीन के बाद पूरा मामला सामने आया और सबने चैन की सांस ली।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि बैंक के ऊपरी भाग में पलम्बरिंग का कार्य चल रहा है। कार्य के दौरान ठोक ठाक होने से आवाज ज्यादा आ रही थी। इसी आवाज की धमक से अलार्म बज उठा था।

पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद थाना द्वारा इसकी सूचना मुम्बई कंट्रोल रूम को दी गयी। इस प्रकार पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ।

Advertisement

इस पूरे मामले में पुलिस की तत्परता को देखकर कहीं न कहीं एकबार पुनः दरभंगा पुलिस के कार्यशैली में सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद जगी है।

Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…