Home Featured एसएसपी ने सात पुलिस निरीक्षकों को किया पदस्थापित, मनोज कुमार को सिंहवाड़ा एवं कुमार गौरव को यातायात थाना की कमान।
February 6, 2024

एसएसपी ने सात पुलिस निरीक्षकों को किया पदस्थापित, मनोज कुमार को सिंहवाड़ा एवं कुमार गौरव को यातायात थाना की कमान।

दरभंगा: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सात पुलिस निरीक्षकों को पुलिस केंद्र से अन्य जगहों पर पदस्थापित किया है। इनमें तीन पुनि को थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुनि कुमार गौरव को पुलिस केन्द्र से थानाध्यक्ष यातायात की जिम्मेवारी दी गयी है।

Advertisement

पुनि मनोज कुमार को पुलिस केन्द्र से थानाध्यक्ष सिंहवाड़ा व पुनि सूरज कुमार गुप्ता को पुलिस केन्द्र से रैयाम थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुनि हरिद्वार शर्मा को पुलिस केन्द्र से प्रभारी मद्य निषेध शाखा कार्यालय, पुनि राहुल कुमार को पुलिस केन्द्र से प्रभारी डीसीआरबी अनु जाति-जनजाति शाखा, सूचना अधिकार, विदेशी शाखा एवं एसएसपी कार्यालय, पुनि उदय शंकर को पुलिस केन्द्र से प्रभारी मानवाधिकार शाखा, जन शिकायत कोषांग एसएसपी कार्यालय व उमेश कुमार को पुलिस केन्द्र से प्रभारी अभियोजन कोषांग, स्पीडी ट्रायल एवं पीसी शाखा एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित किया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…