एसएसपी ने सात पुलिस निरीक्षकों को किया पदस्थापित, मनोज कुमार को सिंहवाड़ा एवं कुमार गौरव को यातायात थाना की कमान।
दरभंगा: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सात पुलिस निरीक्षकों को पुलिस केंद्र से अन्य जगहों पर पदस्थापित किया है। इनमें तीन पुनि को थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुनि कुमार गौरव को पुलिस केन्द्र से थानाध्यक्ष यातायात की जिम्मेवारी दी गयी है।

पुनि मनोज कुमार को पुलिस केन्द्र से थानाध्यक्ष सिंहवाड़ा व पुनि सूरज कुमार गुप्ता को पुलिस केन्द्र से रैयाम थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुनि हरिद्वार शर्मा को पुलिस केन्द्र से प्रभारी मद्य निषेध शाखा कार्यालय, पुनि राहुल कुमार को पुलिस केन्द्र से प्रभारी डीसीआरबी अनु जाति-जनजाति शाखा, सूचना अधिकार, विदेशी शाखा एवं एसएसपी कार्यालय, पुनि उदय शंकर को पुलिस केन्द्र से प्रभारी मानवाधिकार शाखा, जन शिकायत कोषांग एसएसपी कार्यालय व उमेश कुमार को पुलिस केन्द्र से प्रभारी अभियोजन कोषांग, स्पीडी ट्रायल एवं पीसी शाखा एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित किया गया है।

हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…