बापू सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कार्यकर्ता : राकेश नायक।
दरभंगा: आगामी 28 फरवरी को बापू सभागार पटना में प्रखंड एवम् पंचायत अध्यक्षों की आयोजित होने वाले बैठक के आलोक में सभी प्रदेश पधाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव एवम् जिला सोशल मीडिया प्रभारी की बैठक युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें, मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी, पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल जी, मोड़वा विधानसभा के विधायक सह प्रधान महासचिव रणविजय साहू, राजद के वक्ता शक्ति सिंह यादव एवं एजाज अहमद मौजूद थे। इस दौरान वक्ताओं ने आगामी बैठक हेतु दिशा निर्देश दिए एवम् आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति मुद्दों को चर्चा किए।
उक्त बातें दरभंगा महानगर युवा राजद के अध्यक्ष राकेश नायक ने विज्ञप्ति जारी कर बताया वे भी उक्त की बैठक में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा के मद्देनजर बापू सभागार में होने वाली बैठक में दरभंगा महानगर युवा राजद के महानगर उपाध्यक्ष,प्रवक्ता एवम् वार्ड अध्यक्ष समेत अन्य राजद कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…