Home Featured डीएमसीएच परिसर में देर रात तक चला अतिक्रमण हटाने का अभियान।
February 11, 2024

डीएमसीएच परिसर में देर रात तक चला अतिक्रमण हटाने का अभियान।

देखिये वीडियो भी

दरभंगा: शहर में अतिक्रमण की समस्या विकराल होती जा रही है। एकतरफ से अतिक्रमण हटाया जाता रहता है, दूसरी तरफ से पुनः अतिक्रमणकारी कब्जा करना चालू कर देते हैं। स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रहती है।

Advertisement

इसी का उदाहरण शहर के डीएमसीएच परिसर अवस्थित डीएमसीएच रोड में भी देखने को मिलता है। कई बार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया, पर हर बार प्रशासनिक अधिकारियों के हटते ही पुनः कब्जा हो जाता है।

इसी कब्जे को हटाने केलिए एकबार पुनः डीएमसीएच परिसर में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का अभियान देर रात चलाया गया। सदर अंचलाधिकारी इन्द्रासन शाह एवं बेंता ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार दलबल के साथ बुलडोजर लेकर रविवार की रात करीब 10 बजे डीएमसीएच परिसर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। इतनी रात को पहुंचे अधिकारियों को देखकर कब्जाधारी अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। अपने अपने सामान को हटाने केलिए दुकानदारों में अफ़रातफ़री मच गयी। अभियान देर रात तक जारी रहा।

Advertisement

मौके पर मौजूद सदर सीओ इन्द्रासन साह ने कहा कि कई बार अतिक्रमण हटाने के बाबजूद पुनः अतिक्रमण कर लिया जाता है। डीएमसीएच से अतिक्रमण हटाकर इसकी सूचना स्थानीय बेंता ओपी को दे दी गयी। यदि पुनः अतिक्रमण होता है तो इसकी जवाबदेही स्थानीय थाना की होती है।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…