Home Featured रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा मिड्टाउन के द्वारा निः शुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।
February 12, 2024

रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा मिड्टाउन के द्वारा निः शुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

दरभंगा: जिले के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा मिड्टाउन की ओर से निः शुल्क चिकित्सा, जांच शिविर और निः शुल्क दवा वितरण का आयोजन किया गया।

Advertisement

क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर बीबी शाही की नेतृत्व में तारडीह प्रखंड क्षेत्र के लगमा गांव स्थित जगदीश नारायण ब्रह्मचारी आश्रम में आयोजित इस शिविर में 293 मरीजों की जांच के बाद निःशुल्क दवाएं वितरित की गई।

शिविर में मेडिसिन के डॉक्टर नीरज प्रसाद, डॉक्टर राजेश कुमार एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीर सिन्हा, आर्थो सर्जरी के डॉक्टर के झा, डॉक्टर बीबी शाही, डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, अभिषेक सर्राफ, प्रवीण कुमार, मसूराज अटल ।

Advertisement

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलका द्विवेदी, डॉक्टर शिल्पी कुमारी, डॉक्टर मधु सिन्हा, पुष्पा झा, प्रियंका सर्राफ, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनु, डॉक्टर अनिल सिंह, डॉक्टर रंजीत कुमार, ईएनटी के डॉक्टर अमिताभ सिन्हा, आशीष शेखर, संजीव मिश्रा, मनोज कुमार, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेघा, पैथोलॉजी के डॉक्टर रंजन कुमार रंजन, बीके मिश्रा, दंत रोग विशेषज्ञ बीबी वर्मा एवं हीमोपैथी के केपी सिंह ने अपनी सेवाएं देकर आश्रम के बच्चे एवं लगमा, सकतपुर आदि गांव से आए मरीजों को ईलाज एवं जांच किया।

इस मौके पर एक्सियल फार्मा के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हेमंत ठाकुर उर्फ मृगेंद्र, फार्मेड के सुजीत तिवारी एवं अल्केम के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सचिन की अहम भूमिका रही।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…