ज्वेलरी एवं बाइक चोरी मामले में दो नाबालिग सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार।
दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटासा बाजार के भरत ज्वेलर्स दुकान से ज्वेलरी एवं बाइक चोरी मामले में दो नाबालिग सहित पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी सोमवार को सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले गुरुवार की रात भरत ज्वेलर्स दुकान से अज्ञात चोरों ने दो बाइक चोरी कर ली गई थी जिसमें एक बाइक और दूसरा स्पलेंडर शामिल था। आवेदनकर्ता ने सिंहवाड़ा थाना में आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही थी। कुल तीन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें सिमरी थाना क्षेत्र के दो नाबालिग सहित पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंहवाड़ा निवासी बेचन सहनी के पुत्र लालबाबू सहनी (21) कटासा निवासी रामजस महतो के पुत्र पप्पू महतो(27), सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी निवासी मो. अबीद के पुत्र अरसद (25) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इनके पास से चोरी की दोनों बाइक, चांदी का छोटा-छोटा कटिंग एवं लॉकेट बनानेवाला फार्मा, चोरी की गई चांदी जैसा ताबीज, बिछिया आदि बरामद किए गए हैं।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…