Home Featured प्रबंधन समिति के खाते से अधिक राशि की निकासी मामले में पूर्व वार्ड एवं सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज।
February 14, 2024

प्रबंधन समिति के खाते से अधिक राशि की निकासी मामले में पूर्व वार्ड एवं सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज।

दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड की रामपुरडीह पंचायत के पंचायत सचिव ऋषि कुमार ने वार्ड संख्या 1 के पूर्व वार्ड सदस्य फुलवरिया निवासी सगीर खान की पत्नी हफिजा खातून व पूर्व वार्ड सचिव लक्ष्मण कुशवाहा पर विशनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में पंचायत सचिव ने दोनों पर मेजरमेंट बुक में दर्शाए गई खर्च की गई राशि से 5 लाख 50 हजार 527 रुपए अधिक की राशि वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के खाते से निकासी करने का आरोप लगाया है।

Advertisement

आवेदन में लिखा गया है कि पंचायत के बैंक खाते से 12 लाख 77 हजार रुपए की निकासी हुई है। जबकि मेजरमेंट बुक में 7 लाख 24 हजार 473 रुपए के खर्च किए जाने का जिक्र किया गया है। जबकि शेष रुपए की बिना मेजरमेंट बुक में दर्ज कराए ही निकासी कर ली गई। बताते चलें कि हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में सरकारी राशि गबन किए जाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले गोढ़ियारी पंचायत के वार्ड संख्या 5 के पूर्व वार्ड सदस्य रास लाल यादव व पूर्व वार्ड सचिव कुमारी किरण पर पंचायत सचिव अशोक कुमार सिंह ने बिना मेजरमेंट बुक में दर्शाए डब्ल्यूआइएमसी खाते से 4 लाख 21 हजार 762 रुपए की निकासी कर सरकारी राशि गबन कर लेने के आरोप में पिछले हफ्ते विशनपुर थाने में ही एफआईआर दर्ज करवाई थी।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…