ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार।
दरभंगा: लहेरियासराय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदनगर से ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि तीसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
इस बात की जानकारी देते हुए लहेरियासराय थाने पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पकड़ा गया तस्कर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी घाट दुर्गा मंदिर चौक निवासी गुंजन कुमार राय और गोलू कुमार महतो है। तलाशी के दौरान दोनों की जेब से कुल 61 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि सैदनगर मोहल्ले में ब्राउन शुगर के आने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने सैदनगर स्थित एक एजेंसी के पास गश्ती दल को भेजकर छापेमारी करवायी।
इसमें दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली जबकि तीसरा युवक भागने में सफल रहा। पकड़े गए दोनों युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि फरार हुआ युवक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुजफ्फरपुर जिले में छापेमारी कर रही है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। दरभंगा जिले में ब्राउन शुगर मंगाया जा रहा है और इसे कैसे खपाया जाता है, इससे संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा। इधर पुलिस ने डीडी किट से जांच करने के बाद बताया कि जब्त पुड़िया के अंदर रखा पदार्थ ब्राउन शुगर है। दोनों के पास से 33.74 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…