दरभंगा महोत्सव के दौरान आयोजित भजन संध्या में मौनी बाबा के भजनों एवं फगुआ गीतों पर झूमे भक्तगण।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: लगातार पांचवें वर्ष आयोजित दरभंगा महोत्सव के अंतर्गत रविवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। शहर के बलभद्रपुर स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित भजन संध्या में बतौर मुख्य अतिथि जाने माने संत राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी ने की। श्री चौधरी ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं कीर्तन मंडली का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग चादर से किया।

तत्पश्चात मौनी बाबा ने भजन संध्या की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने स्वयं भजन गाना शुरू किया तो उपस्थित भक्तगण एवं श्रोतागण झूम उठे। लहर लहर लहराई रे झंडा बजरंग बली का और होली खेले रघुवीरा अवध में, उक्त गीतों को सुनकर मौजूद सभी श्रोतागण पूरे भक्ति भाव से झूमने लगे।
दरभंगा महोत्सव के संयोजक अभिषेक कुमार झा ने भजन संध्या को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …