एनएच पर धू धू कर जली स्कोर्पियो।
दरभंगा: जिले के भालपट्टी ओपी क्षेत्र के अदलपुर मोड़ के निकट एनएच 57 पर बुधवार की दोपहर एक स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गयी। आग लगते ही स्कार्पियो अपने आप धू धू कर जलने लगी। हालांकि गाड़ी सवार यात्रियों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
वहीं स्कॉर्पियो से आग की लपटे उठता देख कुछ देर तक वहां अफरा तफरी मची रही। गाड़ियों का आवागमन एक लेन में होने लगा। आग को बूझाने पर स्थिति सामान्य हुआ।
बताया जाता है कि सकरी की ओर से स्कॉर्पियो दरभंगा की तरफ जा रहा था। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। अदलपुर मोर के निकट गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर गाड़ी रोककर बोनेट उठाकर देखा। इस दौरान गाड़ी में आग फैलनी शुरू हो गई। सभी सवार गाड़ी से सुरक्षित नीचे उतर गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…