मुँहबोले मामा पर तीन साल की अबोध के साथ दुष्कर्म का आरोप।
दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मुंहबोले मामा पर तीन साल की भांजी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। मामला उस समय सामने आया जब बच्ची के परिजन इलाज केलिए बच्ची को लेकर डीएमसीएच पहुंचे।
![](https://voiceofdarbhanga.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240110-WA0001.jpg)
आरोप है कि बच्ची बुधवार शाम घर में खेल रही थी। इसी दौरान हैदराबाद से गांव आया रमणजी कुमार बच्ची को गोद में लेकर बाहर चला गया। कुछ देर बाद जब मां ने बच्ची को ढूढ़ा तो बच्ची घर के बगल में बने भूसा घर में खून से लथपथ बेहोश मिली। आनन-फानन में बच्ची को घनश्यामपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से गुरुवार को उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को अभी नहीं दी गई है।
![](https://voiceofdarbhanga.com/wp-content/uploads/2021/10/png_20211012_105834_0000.png)
भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…