इनामी शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: शहर के नगर थाने की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलपरास गांव का रहने वाला महेश यादव उर्फ छोटकी यादव के रूप में हुई है।
इस सबंध में नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि वह 2023 वर्ष के जून में कार में लदी 351 लीटर देसी शराब जब्त होने के मामले में फरार चल रहा था। उसके ऊपर पुलिस विभाग ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…