फंदे से लटक कर युवक ने दी जान।
दरभंगा: सकतपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शुक्रवार को पूरन सदाय के 32 वर्षीय पुत्र दिललाल सदाय ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से परिवारिक कलह चल रहा था। हो सकता है कि इसी कारण तनाव में आकर दिललाल ने आत्महत्या कर ली हो।
हालांकि थानाध्यक्ष श्री कुमार ने फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक दिललाल की मौत की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…