नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने रविवार को अपनी नाबालिग पौत्री का अपहरण करने का केस दर्ज कराया। इसमें सोनमा के राजन सिंह एवं दो लड़कियों सहित छह लोगों को नामजद किया गया है। रुपये-गहने भी ले जाने का आरोप लगाया गया है। लड़की को बेच देने की भी आशंका जतायी गयी है।
इस संबंध में पूछने जाने पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि कांड अंकित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। पुलिस मामले की हरेक एंगल से जांच कर रही । जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…