Home Featured वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक हथियार के साथ गिरफ्तार।
March 18, 2024

वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक हथियार के साथ गिरफ्तार।

दरभंगा की पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी घटना नहीं हो। इसी को लेकर सोमवार को अशोक पेपर मिल थाना की पुलिस ने हायाघाट मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें बाइक से एक पिस्टल को बरामद किया गया है। साथ ही युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

अशोक पेपर मिल थाना की पुलिस ने क्षेत्र के होरलपट्टी से हायाघाट मुख्य सड़क के देवकी पुर चौक पर दो बाइक पर सवार तीन युवकों को वाहन चेकिंग के दौरान रोका गया। डिक्की चेकिंग के दौरान एक पिस्टल बरामद हुआ। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

SDPO अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान प्रशांत कुमार, राधेश्याम शाह, प्रजा साहू के रूप में की गई है। दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार उक्त तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पिस्टल लेकर युवक कहां जा रहा थे, किस उद्देश्य से जा रहा था। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…