घर की दीवार गिरने से सात वर्षीय बच्चे की हुई मौत।
दरभंगा: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के पघारी पंचायत के महेशपुर मुसहर टोली में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक घर की दीवार गिरने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक उक्त गांव के महेश सदा और मंजू देवी के बेटे पवन सदा बताया जाता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर ही अपने पुराने घर का दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की माता मंजू देवी, पिता महेश सदा, दादा अयोधी सदा, दादी राजकुमारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष वरूण कुमार गोस्वामी ने पीएसआई अंकिता कुमारी को घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ भेज दिया।पुलिस ने मृतक के परिजन से फर्द बयान लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।इस बीच पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेममाया देवी ने मृतक के परिजन को सरकारी सहायता राशि दिलाने की मांग जिलाधिकारी और अंचलाधिकारी से की है।

अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!
दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…