पैदल यात्रियों से लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के म्यूजियम गुमटी से दोनार गुमती के बीच पैदल यात्रियों से लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने घटना के चंद घंटे के अंदर शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटे गए मोबाइल फोन व एक लाख 18 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कटरहिया पोखर निवासी तनवीर उर्फ अफरीदी, मो. इम्तियाज तथा इसी मोहल्ले में रहने वाले झंझारपुर के चनौरागंज के मूल निवासी राजा कुमार मंडल के रूप में हुई है। आरोपित तीनों युवक असामाजिक प्रवृति के हैं। थानाध्यक्ष अमृत कुमार साहु ने बताया कि इम्तियाज एवं राजा पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं। बताया जाता है कि बहेड़ी के रहने वाले नगीना कुमार शुक्रवार की देर शाम बरौनी से चलकर दरभंगा जंक्शन पर ट्रेन से उतरे। स्टेशन पर उतरकर वे बस पकड़ने पैदल रेलवे ट्रैक होकर दोनार जा रहे थे। इसी बीच म्युजियम गुमटी से कुछ आगे बढ़ने पर तीन लड़कों ने उन्हें घेर लिया। चाकू की नोक पर उनका मोबाइल लूट लिया गया। इसके बाद पीड़ित नगीना ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। टेक्निकल सेल के माध्यम से पुलिस ने छापेमारी करते हुए लूटे हुए मोबाइल फोन सहित चार मोबाइल के साथ तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित इम्तियाज के घर से पुलिस ने एक लाख 17 हजार 900 रुपये नगद भी बरामद किये।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…